कंपोजिट विद्यालय ललतापुर

 कंपोजिट विद्यालय ललतापुर  के प्रधानाचार्य आशीष कुमार बने चयन कर्ता



(रिपोर्ट- मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)


प्रदेशीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता अंडर 14/17/19बालक/बालिका वर्ग दिनांक 4/10/25 से 11/10/25 तक आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होनी है। इस प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय लालतापुर नौगढ़ के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्री आशीष गुप्ता को अंडर 14 बालक वर्ग का चयनकर्ता बनाया गया है।जिससे ब्लॉक एवं जिले के सभी अध्यापको एवं खिलाड़ियों में खुशी की लहर है ।बता दे कि श्री आशीष गुप्ता एक राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुके है और सत्र 2007 में हैंडबॉल से एन आई एस डिप्लोमा पटियाला से किए है ।पिछले वर्ष भी ये अंडर 19 बालिका की राष्ट्रीय टीम के मैनेजर भी रह चुके है जो लुधियाना पंजाब में आयोजित की गई थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ